In the 19th league match of the T20 World Cup 2021, Pakistan is facing New Zealand at the Sharjah Cricket Ground. This is the second match for Pakistan while this is the first for the New Zealand team. Pakistan captain Babar Azam won the toss and decided to bowl first. Batting first, the team could only score 134 runs for 8 wickets in 20 overs, Pakistan got the first blow in the form of Babar Azam in the chase, the team got the third wicket as Hafeez, whose catch was surprised by Conway on the boundary. Caught in a giving style.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें लीग मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह क्रिकेट मैदान पर हो रहा है। पाकिस्तान का ये दूसरा मुकाबला है जबकि न्यूजीलैंड की टीम का ये पहला। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना पाई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रुप में लगा, टीम को तीसरा विकेट हफीज के रुप में गिरा जिसका कैच बाउंड्री पर कॉन्वे ने हैरान कर देने वाला अंदाज में लपका।
#T20WC2021 #PAKvsNZ #Devonconway